LJP प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने नीतीश सरकार को चेताया, कहा- यदि बिहार नहीं संभल रहा तो दूसरे को मौका देना चाहिए

LJP प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने नीतीश सरकार को चेताया, कहा- यदि बिहार नहीं संभल रहा तो दूसरे को मौका देना चाहिए

PATNA:- बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है वही इसकी चपेट में आने से लोगों की मौत हो रही है। कोरोना को लेकर बिहार में स्थिति भयावह हो गयी है। कोरोना मरीजों के इलाज की बेहतर सुविधा नहीं होने से कई लोग असमय काल के गाल में समा रहे हैं। बिहार में कोरोना की स्थिति पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लोक जनशक्ति पार्टी के प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने चेताया है। लोजपा प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार संभल नहीं रहा है तो उन्हें अपने हाथ खड़े कर दूसरे को मौका देना चाहिए। 


लोजपा प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने कहा कि बिहार सिर्फ कोरोना से नहीं बल्कि दयनीय व्यवस्था से भी जूझ रहा है। नीतीश कुमार ने लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया है। ऐसा लग रहा है कि सरकार और प्रशासन को कोरोना हो गया है। लोजपा नेता अशरफ अंसारी ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि सरकार और प्रशासन को कोरोना हो गया है। 


LJP प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने कहा कि बिहार के अस्पतालों में ना तो बेड की व्यवस्था है और ना ही दवाई और ऑक्सीजन की भी व्यवस्था है। कोरोना संक्रमण से लोगों की मौत हो रही है। कई लोग भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। बिहार की स्थिति भयावह होती जा रही है। अशरफ अंसारी ने कहा कि यदि बिहार नहीं संभल रहा है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपने हाथ खड़े कर दूसरे को मौका देना चाहिए।