ब्रेकिंग न्यूज़

Akshara Singh: एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और उनके पिता के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया समन, इस दिन अदालत में हाजिर होने का आदेश समाजसेवी अजय सिंह ने मदद के बढ़ाए हाथ, पुलिस और आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को सौंपा जंपिंग गद्दा Cancer causing food: रोज़मर्रा का ये खाना बन रहा है कैंसर मरीजों की मौत की वजह ,रिसर्च में खुलासा! Success Story: पुलिस ने मांगी रिश्वत तो लड़की ने शुरू कर दी UPSC की तैयारी, पहले IPS बनीं; फिर IAS बनकर पिता का सपना किया साकार JEE Main 2025: जेईई मेन में VVCP के छात्र-छात्राओं ने फिर लहराया परचम, जिले के टॉप थ्री पर कब्जा BIHAR NEWS: बिहार के गरीबों के लिए 2102 करोड़ रू की मंजूरी, जल्द ही खाते में जायेगी राशि, डिप्टी CM ने PM मोदी को कहा 'धन्यवाद' Chanakya Niti: दौलत, औरत और औलाद ...चाणक्य ने इन्हें क्यों बताया अनमोल? नीतीश कुमार को बड़ा झटका, जेडीयू के पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने दिया इस्तीफा Namami Gange Yojana: बिहार के इस जिले को केंद्र सरकार की सौगात, नमामी गंगे और अटल मिशन के तहत मिलेगा साढ़े पांच सौ करोड़ का विकास पैकेज जनेऊ नहीं उतारा तो परीक्षा से किया बाहर, FIR के बाद बढ़ी सियासत

लक्जरी कार के आगे लगा पुलिस का बोर्ड और डिक्की में भरी शराब: बिहार में ऐसे भी हो रही दारू की तस्करी

लक्जरी कार के आगे लगा पुलिस का बोर्ड और डिक्की में भरी शराब: बिहार में ऐसे भी हो रही दारू की तस्करी

MUZAFFARPUR: लक्जरी कार के आगे लगा पुलिस का बड़ा बोर्ड. नंबर प्लेट का कलर भी पुलिस जैसा. औऱ कार के अंदर शराब की पेटियां लदीं. बिहार में शराब की तस्करी ऐसे भी हो रही है. वो तो झटके में शराब कारोबारी लग गया. उससे पूछताछ हुई तो उसने उन लोगों का नाम बता दिया, जो उसे शराब की बोतलें देते थें. तब जाकर सारा राज खुला। दरअसल मुजफ्फरपुर के मुशहरी के रोहुआ इलाके से पुलिस ने शराब बेचने वाले दो धंधेबाज़ को दबोचा था. थाने में जब उनकी आवभगत हुई तो उसने बताया कि वह शराब किन होलसेलर के यहां से ला रहा था. दोनों की निशानदेही पर मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रोड स्थित माधौल के पास से नौ शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया. उनसे पूछताछ में पूरे सिंडिकेट का खुलासा हुआ.


पुलिस की गाड़ी से शराब की तस्करी

दरअसल पुलिस ने शराब कारोबारियों के पास से दो लग्ज़री कार बरामद की है. उनमे से  एक गाड़ी पर आगे में पुलिस लिखा हुआ बोर्ड लगा था. नंबर प्लेट को देखने पर लगता था जैसे वह पुलिस की गाड़ी हो. पुलिस ये छानबीन कर रही है कि जो गाड़ियां जब्त की गयी हैं वह चोरी की हैं या उनके कागजात सही हैं. पुलिस ने इसकी जांच के लिए DTO से संपर्क किया है. पुलिस कह रही है कि जिस गाड़ी पर पुलिस लिखा था वह शराब तस्कर शंभू का है. उसके कागजात की जांच हो रही है. 


मुजफ्फरपुर पुलिस ने बताया कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है वे अंतरराज्जीय शराब तस्कर हैं. इनमें से कुछ झारखंड के रांची और पलामू के रहने वाले हैं. पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें मुजफ्फरपुर के मुशहरी रोहुआ के प्रियांशु और अनमोल, नालन्दा का शशिकांत, गया का सूरज कुमार, औरंगाबाद का सूरज और रवि, रांची के दिनेश कुमार और प्रधुम्न, पलामू का भानुप्रताप और नालन्दा का शंभु कुमार शामिल है. पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेजा जा रहा है. 


करोड़ों की शराब कर चुके हैं सप्लाई

मुजफ्फरपुर पुलिस ने बताया कि झारखंड के जो शराब तस्कर गिरफ्त में आये हैं उन्होंने बताया कि वे शराब पहुंचाने बिहार आय़े थे. साथ में वे नये लोगों के साथ शराब की डील भी कर रहे थे. डील फाइनल होने के बाद ने झारखंड से शराब लाते हैं. ट्रकों से शराब झारखंड से बिहार लायी जाती है. गिरफ्तार शराब कारोबारियों ने बताया कि अब तक सिर्फ मुजफ्फरपुर जिले में पांच करोड़ से ज्यादा की शराब पहुंचा चुके हैं. कुछ दफे उनका माल भी पकड़ा गया. लेकिन वे पकड़ में नही आय़े. 


पुलिस कह रही है कि इस गिरोह में दो दर्जन से ज्यादा शराब तस्कर हैं. वे पूरे उत्तर बिहार में शराब सप्लाई करते हैं. पुलिस ने जिन लोगो को गिरफ्तार किया है उनके पास से एक डायरी भी बरामद हुई है जिसमें करोड़ों की लेनदेन का हिसाब किताब दर्ज है. उस डायरी में बिहार से लेकर झारखंड तक के शराब कारोबारियों के नाम और मोबाइल नंबर दर्ज है. उनका संपर्क पश्चिम बंगाल के शराब कारोबारियों से भी है. वे पश्चिम बंगाल से पूर्णिया के रास्ते शराब मंगवाते हैं.