ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: अश्विनी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, घटना के दो महीने बाद पुलिस ने दबोचा बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी

लक्जरी कार के आगे लगा पुलिस का बोर्ड और डिक्की में भरी शराब: बिहार में ऐसे भी हो रही दारू की तस्करी

1st Bihar Published by: Updated Tue, 01 Feb 2022 08:25:15 PM IST

लक्जरी कार के आगे लगा पुलिस का बोर्ड और डिक्की में भरी शराब: बिहार में ऐसे भी हो रही दारू की तस्करी

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR: लक्जरी कार के आगे लगा पुलिस का बड़ा बोर्ड. नंबर प्लेट का कलर भी पुलिस जैसा. औऱ कार के अंदर शराब की पेटियां लदीं. बिहार में शराब की तस्करी ऐसे भी हो रही है. वो तो झटके में शराब कारोबारी लग गया. उससे पूछताछ हुई तो उसने उन लोगों का नाम बता दिया, जो उसे शराब की बोतलें देते थें. तब जाकर सारा राज खुला। दरअसल मुजफ्फरपुर के मुशहरी के रोहुआ इलाके से पुलिस ने शराब बेचने वाले दो धंधेबाज़ को दबोचा था. थाने में जब उनकी आवभगत हुई तो उसने बताया कि वह शराब किन होलसेलर के यहां से ला रहा था. दोनों की निशानदेही पर मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रोड स्थित माधौल के पास से नौ शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया. उनसे पूछताछ में पूरे सिंडिकेट का खुलासा हुआ.


पुलिस की गाड़ी से शराब की तस्करी

दरअसल पुलिस ने शराब कारोबारियों के पास से दो लग्ज़री कार बरामद की है. उनमे से  एक गाड़ी पर आगे में पुलिस लिखा हुआ बोर्ड लगा था. नंबर प्लेट को देखने पर लगता था जैसे वह पुलिस की गाड़ी हो. पुलिस ये छानबीन कर रही है कि जो गाड़ियां जब्त की गयी हैं वह चोरी की हैं या उनके कागजात सही हैं. पुलिस ने इसकी जांच के लिए DTO से संपर्क किया है. पुलिस कह रही है कि जिस गाड़ी पर पुलिस लिखा था वह शराब तस्कर शंभू का है. उसके कागजात की जांच हो रही है. 


मुजफ्फरपुर पुलिस ने बताया कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है वे अंतरराज्जीय शराब तस्कर हैं. इनमें से कुछ झारखंड के रांची और पलामू के रहने वाले हैं. पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें मुजफ्फरपुर के मुशहरी रोहुआ के प्रियांशु और अनमोल, नालन्दा का शशिकांत, गया का सूरज कुमार, औरंगाबाद का सूरज और रवि, रांची के दिनेश कुमार और प्रधुम्न, पलामू का भानुप्रताप और नालन्दा का शंभु कुमार शामिल है. पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेजा जा रहा है. 


करोड़ों की शराब कर चुके हैं सप्लाई

मुजफ्फरपुर पुलिस ने बताया कि झारखंड के जो शराब तस्कर गिरफ्त में आये हैं उन्होंने बताया कि वे शराब पहुंचाने बिहार आय़े थे. साथ में वे नये लोगों के साथ शराब की डील भी कर रहे थे. डील फाइनल होने के बाद ने झारखंड से शराब लाते हैं. ट्रकों से शराब झारखंड से बिहार लायी जाती है. गिरफ्तार शराब कारोबारियों ने बताया कि अब तक सिर्फ मुजफ्फरपुर जिले में पांच करोड़ से ज्यादा की शराब पहुंचा चुके हैं. कुछ दफे उनका माल भी पकड़ा गया. लेकिन वे पकड़ में नही आय़े. 


पुलिस कह रही है कि इस गिरोह में दो दर्जन से ज्यादा शराब तस्कर हैं. वे पूरे उत्तर बिहार में शराब सप्लाई करते हैं. पुलिस ने जिन लोगो को गिरफ्तार किया है उनके पास से एक डायरी भी बरामद हुई है जिसमें करोड़ों की लेनदेन का हिसाब किताब दर्ज है. उस डायरी में बिहार से लेकर झारखंड तक के शराब कारोबारियों के नाम और मोबाइल नंबर दर्ज है. उनका संपर्क पश्चिम बंगाल के शराब कारोबारियों से भी है. वे पश्चिम बंगाल से पूर्णिया के रास्ते शराब मंगवाते हैं.