अनुच्छेद 370 के बड़े फैसले पर लालू परिवार की लंबी चुप्पी, रघुवंश बाबू ने बताया बुल्डोजिंग डिसीजन

अनुच्छेद 370 के बड़े फैसले पर लालू परिवार की लंबी चुप्पी, रघुवंश बाबू ने बताया बुल्डोजिंग डिसीजन

PATNA : मोदी सरकार ने भले ही जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को खत्म करने का बड़ा फैसला कर लिया हो लेकिन इस मामले पर उससे भी बड़ी चुप्पी लालू परिवार की देखने को मिल रही है। अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने के फैसले पर लालू परिवार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। हालांकि लालू परिवार के खिलाफ चल रहे आईआरसीटीसी टेंडर घोटाले की पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई होनी थी लेकिन उसमें 16 सितंबर तक सुनवाई टल गई है। बावजूद इसके ना तो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और ना ही पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अनुच्छेद 370 को खत्म किए जाने पर कोई प्रतिक्रिया दी है। सजायाफ्ता लालू यादव की प्रतिक्रिया हर मसले पर ट्वीट के जरिए सामने आती रही है लेकिन अनुच्छेद 370 के मसले पर उनकी भी चुप्पी नहीं टूटी। तेजस्वी यादव ने पूर्णिया में हुए सड़क हादसे पर ट्वीट कर दुख जताया लेकिन अनुच्छेद 370 को खत्म किए जाने पर उनका भी कोई ट्वीट सामने नहीं आया है। वहीं पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने केंद्र सरकार के फैसले को बुलडोजिंग डिसीजन बताया है। रघुवंश बाबू ने कहा है कि केंद्र सरकार के फैसले से अफरा-तफरी का माहौल है। कश्मीर में हालात सुधरने के बजाय बिगड़ सकती है। रघुवंश सिंह ने कहा है कि आरजेडी महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला जैसे नेताओं के साथ खड़ी है और कश्मीर के स्थानीय नेताओं को तुरंत रिहा किया जाना चाहिए।