लालू यादव की सुरक्षा में कटौती पर सियासत गर्म, आरजेडी नेता ने बताया इसे विपक्ष को खत्म करने की साजिश

लालू यादव की सुरक्षा में कटौती पर सियासत गर्म, आरजेडी नेता ने बताया इसे विपक्ष को खत्म करने की साजिश

PATNA: राजद सुप्रीमो से सुरक्षा वापस लेने के मामले ने बिहार में तूल पकड़ लिया है. आरजेडी के विधायक रामानुज यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि विपक्ष को पूरी तरह से खत्म करने की कोशिश चल रही है. वहीं बिहार बीजेपी के उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने चुटकी लेते हुए कहा कि लालू यादव को सुरक्षा की क्या जरूरत है. लालू प्रसाद यादव जेल में हैं और उनके बाहर आने की कोई उम्मीद भी नहीं है. आपको बता दें गृह मंत्रालय ने देश के कई बड़े नेताओं को मुहैया कराई जाने वाली सुरक्षा की समीक्षा की है. गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, बीएसपी सांसद सतीश चंद्र मिश्रा, यूपी बीजेपी के नेता संगीत सोम, बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रुड़ी की सुरक्षा घटा दी गई है. इसके अलावा केंद्र ने यूपी सरकार के मंत्री सुरेश राणा, एलजेपी सांसद चिराग पासवान, पूर्व सांसद पप्पू यादव की सुरक्षा में भी कटौती की है. लालू यादव की सुरक्षा में कटौती को लेकर बिहार में पूरा विपक्ष सरकार पर लगातार हमला कर रहा है. कांग्रेस नेता श्याम सुंदर सिंह धीरज ने कहा कि लालू की सुरक्षा में कटौती बदले की भावना से की गई है.