PATNA : बिहार विधानसभा बजट सत्र का आज 11 वीं बैठक हैं। सदन के अंदर आज की कार्यवाही अपने तय समय सुबह 11 बजे से शुरू होगी। ऐसे में आज भी विधानमंडल के अंदर हंगामे के पुरे आसार नजर आ रहे हैं। जिस तरह से सुबह के उपमुख्यमंत्री सीबीआई के संबंध को हाई कोर्ट में चैलेंज किया है उसको लेकर यह उम्मीद जताई जा रही है कि भाजपा इस पर सरकार से जवाब मांगना चाहेगी। वही आज सदन के अंदर राज्य के उपमुख्यमंत्री के भी मौजूदगी नहीं देखने को मिल सकती है।
दरअसल, बीते कल बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा खुद को तीन बार सीबीआई की तरफ से संबंध जारी करने के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया। तहसीलदार द्वारा कहा गया है यह मामला उस समय का है जब मैं नाबालिग था। इसलिए इस मामले में मुझे संबंध भेजने का कोई मतलब नहीं रह जाता है। आज इस मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई भी होनी है। ऐसे में भाजपा आज सदन के अंदर या सवाल कर सकती है कि तेजस्वी यादव बार-बार समन भेजने के बाद भी क्यों राऊज एवेन्यू कोर्ट नहीं पहुंच रहे हैं। इसको लेकर जो सदन में हंगामा कर सकती है।
वहीं,लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती को दिल्ली कोर्ट के तरफ से मिली जमानत के बाद आरजेडी के नेता काफी उत्साहित हैं। इसका असर बिहार विधानसभा में भी देखने को मिलेगा। इसके साथ ही आज सदन के अंदर वन, पर्यावरण, जलवायु विभाग के तरफ से अपना बजट पेश किया जाएगा। इसके साथ ही ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग और खाद्य उपभोक्ता विभाग का भी बजट पेश किया जाएगा। हालांकि यह बजट अनुदान मांग दूसरी पाली में पेश किया जाएगा। इससे पहले पहली पाली में प्रश्नोत्तर काल के दौरा दौरान अल्प सूचित और तारांकित प्रश्न लिए जाएंगे।
आपको बताते चलें कि, इससे पहले कल बुधवार को बिहार विधानसभा में बीजेपी ने शैडो विधानसभा बनाया था। इसका अध्यक्ष भागीरथी देवी को बनाया गया था। शैडो विधानसभा इसलिए बनाया गया था कि विधानसभा अध्यक्ष ने बीजेपी विधायक लखेंद्र पासवान को माइक तोड़ने के आरोप में 2 दिन के लिए निलंबित कर दिया था। जिसके बाद बीजेपी विधायकों ने राजभवन मार्च भी किया था। हालांकि, दोपहर बाद विधायक का निलंबन रद्द किया गया और बीजेपी सदन के अंदर वापस लौट आई थी।