'जब गीदड़ की मौत आती है तो वो शहर की ओर भागता है' लालू को शेर बताने पर BJP का तीखा हमला

'जब गीदड़ की मौत आती है तो वो शहर की ओर भागता है' लालू को शेर बताने पर BJP का तीखा हमला

PATNA: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव द्वारा अपने पिता और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद को शेर कहने पर सियासत शुरू हो गई है। बीजेपी ने तेजस्वी द्वारा लालू को शेर बताने पर बड़ा हमला बोला है। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और बीजेपी एमएलसी जनक राम ने लालू प्रसाद की तुलना गीदड़ से कर दी है। जनक राम ने कहा है कि जब गीदड़ की मौत आती है तो वह शहर की तरफ ही भागता है। ये लोग शेर और बाघ का उदाहरण देकर बिहार की जनता को डराना चाहते हैं।


जनक राम ने कहा है कि महागठबंधन के नेता अब शेर की उपाधि से नवाजे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देहात में एक कहावत है कि जब गीदड़ की मौत आती है तो वह गांव छोड़कर शहर की तरफ भागता है। वहीं चीज आज देखने को मिल रही है। आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद के बेटे को भगवान सदबुद्धि दें कि वे इस तरह की बात कहकर बिहार के लोगों को कबतक ठगने का काम करेंगे।


उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी के 15 साल के शासनकाल में बिहार की जनता त्राहिमाम कर रही थी। आज भी उनके शासनकाल को याद करने के बाद बिहार के सभी समाज के लोगों की रूह कांप जाती है। उसी आतंक से मुक्ति दिलाने के लिए बिहार की जनता ने एनडीए की सरकार बनाई थी। अब तेजस्वी जैसे लोग उदाहरण दे रहे हैं कि मैं शेर का बच्चा हूं.. तो क्या ये लोग बिहार की जनता को मेमना समझ रहे हैं। शेर और बकरी का उदाहरण देकर बिहार की जनता को डराने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन बिहार की जनता समय आने पर सभी चीजों का माकूल जवाब देगी।