होली पर लालू की कमी पूरा करेंगे तेजप्रताप, खेलेंगे कुर्ता फाड़ होली

होली पर लालू की कमी पूरा करेंगे तेजप्रताप, खेलेंगे कुर्ता फाड़ होली

PATNA:  लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव होली के मौके पर अपने पिता के अंदाज में होली खेलेंगे. इसको लेकर तैयारी में जुट गए हैं. होली का कार्यक्रम उनके आवास पर होगा.

पिता की तरह खेलेंगे कुर्ता फाड़ होगी

लालू के अंदाज में ही तेज प्रताप लोगों के साथ मंगलवार को कुर्ता फाड़ होली खेलेंगे. इस अंदाज में होली खेल वह अपने पिता की कमी को पूरा करेंगे. क्योंकि लालू प्रसाद को भी कुर्ता फाड़ होली खेलने में मजा आता था. 

लालू के जेल जाने के बाद पहली बार होगा होली

लालू के जेल जाने के बाद से उनका परिवार होली नहीं मना रहा था. लेकिन इस बार करीब तीन साल के बाद लालू परिवार में होली का आयोजन होगा. होली के आयोजन के साथ-साथ यहां पर राजनीति भी होगी. तेजप्रताप के कार्यक्रम स्थल पर अभी से ही पोस्टर लगा है तेज रफ्तार, तेजस्वी सरकार. यानी की होली के साथ-साथ यहां राजनीति भी होगी, लेकिन लालू के होली के समय कोई राजनीति नहीं होती थी.