1st Bihar Published by: Aryan Anand Updated Mon, 06 Mar 2023 12:27:34 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: रेलवे में नौकरी देने के बदले जमीन रजिस्ट्री कराने के मामले में तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद और उनके परिवार के लोगों से पूछताछ करने के लिए सीबीआई की टीम राबड़ी आवास पहुंची है। सीबीआई की टीम जब लालू परिवार से पूछताछ कर रही थी तो ठीक उसी वक्त मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा जाने के लिए निकले थे। अमुमन नीतीश कुमार राबड़ी आवास होते हुए विधानसभा जाते थे लेकिन आज उन्होंने अचानक रास्ता बदल लिया और दूसरे रास्ते से विधानसभा पहुंचे।
दरअसल, तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद पर आरोप है कि उन्होंने रेलवे में नौकरी दिलाने के बदले अपने और अपने परिवार के लोगों के नाम पर जमीन की रजिस्ट्री कराई थी। नौकरी पाने वाले लोगों ने लालू और उनके परिवार को नौकरी के बदले जमीन दिया था। इस मामले की जांच कर रही सीबीआई सोमवार की सुबह राबड़ी आवास पहुंची और लालू परिवार के लोगों से पूछताछ की।
जब राबड़ी आवास में सीबीआई की टीम लालू परिवार से पूछताछ कर रही थी। इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा जाना था। अक्सर नीतीश कुमार राबड़ी आवास से होते हुए विधानसभा के लिए रवाना होते थे लेकिन आज अचानक उनका रूट बदल दिया गया और सीएम 1 अणे मार्ग के मुख्य द्वारा से निकले और विधानसभा के लिए रवाना हो गए। मीडियाकर्मी सीएम आवास के दूसरे दरवाजे पर नीतीश का इंतजार करते रह गए और सीएम दूसरे रास्ते से विधानसभा पहुंच गए।