लालू परिवार के छापे में ऐसे मिली नोटों की गड्डियां औऱ सोने की ईंटे, तस्वीरें देखकर हैरान रह जायेंगे आप

लालू परिवार के छापे में ऐसे मिली नोटों की गड्डियां औऱ सोने की ईंटे, तस्वीरें देखकर हैरान रह जायेंगे आप

DELHI: लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के दूसरे सदस्यों के 24 ठिकानों पर छापेमारी के बाद ईडी ने कुछ तस्वीरें भी जारी की हैं. इन तस्वीरों में लालू परिवार के ठिकानों से बरामद हुई नोटों की गड्डियों के साथ साथ सोने की बिस्किट और गहने जेवरात हैं. इन तस्वीरों को देखकर आप भी हैरान रह जायेंगे।


बता दें कि ईडी ने दावा किया है कि उसकी छापेमारी में 600 करोड़ की हेराफेरी का खुलासा हुआ है. ईडी की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक विशेष खुफिया इनपुट के आधार पर छापेमारी की गयी थी. जमीन लेकर नौकरी देने के मामले में दिल्ली एनसीआर, पटना, मुंबई और रांची में 24 जगहों पर छापा मारा गया था. इन जगहों पर तलाशी में 1 करोड़ रुपये की बिना हिसाब-किताब की नकदी, 1900 अमेरिकी डॉलर सहित दूसरी विदेशी मुद्रा, 540 ग्राम सोने की ईंट, और डेढ़ किलोग्राम से ज्यादा सोने के आभूषण बरामद किये गये।


सोना के आभूषण की कीमत लगभग सवा करोड़ रूपये है. इसके साथ ही कई संपत्तियों के दस्तावेज, बिक्री किये गये संपत्ति के कागजात और दूसरे आपत्तिजनक दस्तावेजों की बरामदगी हुई. ईडी ने कहा है कि लालू परिवार ने अपने और बेनामी लोगों के नाम पर बड़े पैमाने पर जमीन और दूसरे सामान की खरीद की है. इन सबों के दस्तावेज मिले हैं।


ईडी ने संपत्ति जब्ती की कुछ तस्वीरें भी जारी की है। इनमें से एक तस्वीर में एक ब्रीफकेस में ठूंस कर रखी गयी नोटों की गड्डियां दिख रही हैं. दूसरी तस्वीर में सोने के सिक्के, ईंट और बिस्किट है. इसमें चार सोने का सिक्का है, तीन सोने की बिस्किट और एक सोने की ईंट है. ईडी ने कहा है कि उसने सवा करोड़ रूपये के गहने जेवरात भी बरामद किये हैं. उसकी भी एक तस्वीर ईडी द्वारा जारी की गयी है।