PATNA: CPM के महासचिव सीता राम येचुरी ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से शिष्टाचार मुलाकात की। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले। लालू-नीतीश से मिलने के बाद सीता राम येचुरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नेतृत्व की क्वालिटी सबके अंदर है नीतीश जी के अंदर भी है।
CPM के महासचिव सीता राम येचुरी ने आगे कहा कि अपने देश को और संविधान को बचाना सबसे अनिवार्य कर्तव्य है। वहीं बीजेपी पर हमला बोलते हुए सीपीएम के महासचिव ने कहा कि भाजपा को सत्ता से दूर रखना और मोदी सरकार को हटाना बहुत जरूरी है।
उन्होंने कहा कि हम सब इकट्ठा होंगे। हर राज्य में धर्म निरपेक्ष ताकतों की एकता और चुनाव में मिलकर लड़ने का निर्णय हो चुका है। हर राज्य में अपने राज्यों के ठोस परिस्थितियों के अनुसार यह निर्णय लिये जाएंगे। उन्होंने संवैधानिक व्यवस्था को बचाने पर जोर दिया।
कांग्रेस के बारे में पूछे जाने पर कहा कि दूसरों पार्टी के बारे में हमसे ना पूछे हम सब इक्ट्ठा हैं। उन्होंने साफ तौर पर कह दिया कि सबके अंदर नेतृत्व की क्वालिटी है। नीतीश जी के अंदर भी है। जब समय आएगा तब सबकुछ तय हो जाएगा।
वहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात पर सीता राम येचुरी ने कहा कि पहले रांची और हॉस्पिटल में लालू प्रसाद यादव से मुलाकात होती थी लेकिन आज पांच साल बाद घर पर उनसे मुलाकात हुई यह खुशी की बात है।