लालू के जमाने में सिर्फ भ्रष्टाचार और घोटाला रेलवे में था, बोले नित्यानंद..नौकरी के नाम पर बेबस नौजवानों से ले लिया जाता था जमीन

लालू के जमाने में सिर्फ भ्रष्टाचार और घोटाला रेलवे में था, बोले नित्यानंद..नौकरी के नाम पर बेबस नौजवानों से ले लिया जाता था जमीन

PATNA: पटना से रांची चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद आज पटना से हावड़ा के लिए दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पटना से हावड़ा तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। पटना से हावड़ा के बीच 532 किलोमीटर की दूरी यह ट्रेन महज 6 घंटे 35 मिनट में तय करेगी। 26 सितंबर से इसे यात्रियों के लिए शुरू किया जाएगा। हावड़ा के लिए पटना से वंदे भारत की शुरुआत हुई। इसे लेकर पटना जंक्शन पर समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, अश्विनी चौबे, रविशंकर प्रसाद, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी सहित कई बीजेपी नेता मौजूद थे। 


देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब तक 34 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को चलाया। जिसमें पटना से हावड़ा तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल है जिसका आज ट्रायल रन हुआ। इस पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद ने कहा कि एक तरफ वंदे भारत ट्रेन जैसी हाई स्पीड की ट्रेने चलाई जा रही है। उन्होंने आज की तुलना कल से करते हुए कहा किर एक वह जमाना था जब रेलवे में नौकरी देने के नाम पर बेबस नौजवानों से जमीन ले लिया जाता था। याद कीजिए श्रीमान लालू जी के उस जमाने को जब वे रेल मंत्री हुआ करते थे। वैसे नौजवान जिसके माता-पिता अपने खून और पसीने की कमाई को बेटे की नौकरी के लिए दे देते थे। 


नित्यानंद ने कहा कि रेलवे में नौकरी के नाम पर जमीन और पैसा लालू के रेलमंत्री के जमाने में लिया जाता था। नौजवानों की विवशता को नहीं समझा गया। बहुत सारे लोगों से तो जमीन और पैसे ले लिये गये लेकिन नौकरी नहीं दी गयी। लालू के जमाने में रेलवे में सिर्फ भ्रष्टाचार और घोटाला ही था। इस घोटाले में उनके पुत्र तेजस्वी यादव इस प्रकार से लीन थे की उनको पता नहीं था कि भारत का कानून कभी ना कभी अपराधियों और घोटालेबाजों तक पहुंचता है। कानून का हाथ लंबा होता है और यह आज उन तक पहुंच चुका है तब उनको तकलीफ हो रही है। 

पटना से बिट्टू की रिपोर्ट...