JDU के सभी प्रकोष्ठों की बैठक आज, ललन सिंह बनाएंगे संगठन का प्लान

JDU के सभी प्रकोष्ठों की बैठक आज, ललन सिंह बनाएंगे संगठन का प्लान

PATNA : बिहार में नई सरकार के गठन के बाद अब जनता दल यूनाइटेड ने अपने संगठन को मजबूत करने के लिए ब्लूप्रिंट तैयार किया है। यही वजह है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने सभी प्रकोष्ठों कि आज महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। प्रदेश से कार्यालय में दोपहर 12:15 बजे से इस बैठक का आयोजन होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के अलावे प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा इस बैठक में मौजूद रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक आयोजित होगी जबकि संगठन को लेकर ललन सिंह पार्टी का प्लान प्रकोष्ठ के नेताओं को बताएंगे। 


माना जा रहा है कि बिहार में बदले हुई राजनीतिक परिस्थिति के बीच ललन सिंह प्रकोष्ठों के नेताओं को इस बात पर फोकस करने के लिए कहेंगे कि संगठन को कैसे जमीनी स्तर पर सशक्त बनाया जाए। खास तौर पर भारतीय जनता पार्टी के आक्रामक रूख को देखते हुए उसे कैसे काउंटर किया जाए, इस प्लान पर भी ललन सिंह नेताओं के साथ चर्चा करेंगे। इतना ही नहीं सीमांचल के इलाके में महागठबंधन की जो रैली प्रस्तावित है उसे लेकर भी इस बैठक में चर्चा हो सकती है। अमित शाह के बिहार दौरे के बाद राज्य के अंदर राजनीतिक परिस्थिति को देखते हुए किस रास्ते पर आगे बढ़ा जाए इस पर भी ललन सिंह चर्चा करेंगे। 


नीतीश कुमार के मिशन 2024 को अमलीजामा पहनाना ललन सिंह के एजेंडे में सबसे ऊपर है। इसके लिए जरूरी है कि पार्टी बिहार के सभी 40 लोकसभा सीट पर संगठन के लिहाज से मजबूत रहे। ललन सिंह जानते हैं कि बीजेपी को बिहार में मात देना आसान नहीं है। भले ही बीजेपी को बिहार में जीरो पर आउट करने का दावा किया जा रहा हो लेकिन इसके लिए जरूरी है कि जेडीयू का संगठन जमीनी स्तर पर अभी से काम करना शुरू कर दे। ललन सिंह इसी ब्लूप्रिंट को आज नेताओं के साथ साझा करेंगे। राजनीतिक जानकार मानते हैं कि जेडीयू अध्यक्ष प्रकोष्ठों के नेताओं को यह भी मैसेज देंगे कि आरजेडी के साथ कैसे कदम से कदम मिलाकर बीजेपी को काउंटर करना है।