BARH : बिहार की 3 विधानसभा सीटों पर आने वाले वक्त में उपचुनाव होना है. इसमें सबसे खास सीट मोकामा विधानसभा की है. मोकामा विधानसभा उपचुनाव से ठीक पहले जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने खास मिशन की शुरुआत करने जा रहे हैं. दरअसल जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह कल्याणी सोमवार को बाढ़ के अगवानपुर पहुंचने वाले हैं. अगवानपुर में उनका जनसंवाद कार्यक्रम रखा गया है. इस दौरान ललन सिंह का अभिनंदन भी किया जाएगा.
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह कल यानी सोमवार को बाढ़ पहुंचेंगे। इस दौरान वे पूरे बाढ़ और पंडारक विधानसभा के कई पंचायतों का दौरा करेंगे। साथ ही वे लोगों की समस्या को भी सुनेगे। दरअसल, ललन सिंह का शहरी, बिहारी बीघा, मददपुर सहित कई पंचायत में जाने का प्रोग्राम है। बाढ़ के अगवानपुर में जेडीयू के युवा नेता मुन्ना सिंह के प्रांगण में सांसदों से उनकी मुलाकात होगी।
जेडीयू नेता मुन्ना सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर बड़ी तैयारी की जा रही है। ललन सिंह के लिए 600 बाइक, 150 गाड़ियां, दर्जनों बैंड पार्टी, फूलों का छिड़काव होगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस प्रोग्राम में 5 हजार से ज्यादा लोगों का जुटान होगा। इसमें सभी संघटन के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जेडीयू कार्यकर्ता के साथ जनता मौजूद रहेगी। मोकामा विधानसभा का आगाज अगवानपुर से किया जा सकता है।