GOPALGANJ: गोपालगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। लखनऊ एयरपोर्ट से एक ट्रॉली बैग में छिपाकर बिहार के गोपालगंज जिले में 15 लाख का सोना लाया गया था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 2 सोना तस्कर को 200 ग्राम गोल्ड के साथ गिरफ्तार कर लिया। तस्करों के पास से एक क्रेटा कार और दो मोबाइल जब्त किया गया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से बताया गया कि 5 सितंबर को करीब 02:00 बजे पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली थी कि एक क्रेटा कार से सोना की तस्करी की जा रही है। सोना के चूर्ण को केमिकल के साथ मिलाकर ट्रॉली बैग के निचले हिस्से में लेयर बनाकर तस्करी की जा रही है। मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने बरौली थानाक्षेत्र के कहला नहर के पास से एक कार को पकड़ा। कार का रजिस्ट्रेशन नंबर UP32KR/9678 है जिसमें दो तस्कर रवि कुमार सिंह और संतोष कुमार सवार था।
दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया गया। तस्करों के पास से ट्राली बैग बरामद किया गया है। ट्राली बैग के निचले परत में छिपाकर रखे Aqua Regia जो एक एक केमिकल प्रोसेस है जिससे गोल्ड की रिकवरी की जाती है। Aqua Regia के साथ मिलाया गया सोना के चूर्ण को बरामद किया गया। जिसे FSL टीम के उपस्थिति में स्थानीय सोनार से धातुशोधन प्रक्रिया के द्वारा धातु को अलग कराया गया। जिसके बाद 04 टुकडों में कुल 200.12 ग्राम सोना जिसकी कीमत करीब 15 लाख है। पुलिस ने सोना जैसा पीला धातु बरामद किया है।
जिसके बाद बरौली थाने में केस दर्ज किया गया है। बरौली थाना कांड संख्या 225/2024 दिनांक 05:09 2024 धारा 303(2)/317(4)(5)/318 (4)/61(2) बी०एन०एस० दर्ज किया गया। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि लखनऊ एयरपोर्ट पर इनके साथी ने यह बैग दिया था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। गिरफ्तार सोना तस्करों की पहचान सीवान के मारदापुर निवासी व्यास सिंह के 21 साल के बेटे रवि कुमार सिंह, सीवान के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सरावे निवासी सुखदेव शर्मा के 23 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।