लहठी व्यवसायी के अपहरण से परिजनों में मचा कोहराम, अपराधियों ने मांगी 4 लाख की फिरौती

लहठी व्यवसायी के अपहरण से परिजनों में मचा कोहराम, अपराधियों ने मांगी 4 लाख की फिरौती

MUZAFFARPUR: इस वक्त की बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है। जहां अपराधियों ने एक लहठी व्यवसायी का अपहरण कर लिया है। अपहरण के बाद बदमाशों ने परिजनों से 4 लाख रुपये फिरौती की मांग की है। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


परिजन पुलिस से सकुशल बरामदगी की गुहार लगा रहे हैं। मामला मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग इलाके का है। मो. रहमत के अपहरण की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल घटना के सभी बिन्दुओं की गहनता से जांच कर रही है।