लगातार बारिश से पहाड़ी नदी भपसा उफान पर, कई गांवों में घुसा पानी

लगातार बारिश से पहाड़ी नदी भपसा उफान पर, कई गांवों में घुसा पानी

BAGHA: लगातार हो रही बारिश से बगहा में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश से पहाड़ी नदी भपसा उफान पर है जिसके कारण कई गांवों में बाढ़ सी स्थिति उत्पन्न हो गयी है। नदी के जलस्तर में हुई वृद्धि के बाद दर्जनों गावों में पानी घुस गया है जो तबाही मचाने लगी है। 

 

जंगल क्षेत्र से निकलने वाली भपसा नदी का पानी अचानक गांव में घुसने के बाद स्थिति भयावह हो गयी है। थरुहट क्षेत्र के महदेवा, मोतिराजी, बैरििया, जीतपुर, सखूअनवा समेत कई गांव प्रभावित हो रहे है जहां बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। कई घरों व दुकानों में बाढ़ का पानी घुस गया है। लोग ऊंचे और सुरक्षित स्थानों का रूख कर रहे हैं।