DESK : लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से सत्ता पक्ष और विपक्ष की वार-पलटवार की राजनीति तेज है। इस बीच बीते कल विपक्षी गठबंधन ने भाजपा और केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली में 'लोकतंत्र बचाओ रैली' आयोजित कर हमला बोला है। इस रैली में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते मैच फिक्सिंग का जिक्र किया, जिसपर अब उनकी मुश्किलें बढ़ सकती है।
दरअसल, राहुल गांधी ने कहा था कि भाजपा लोकसभा चुनावों में मैच फिक्सिंग की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने इसी के साथ कहा कि अगर इस बार भी भाजपा ने सरकार बना ली तो वो संविधान बदल देगी और लोगों के अधिकार छीन लेगी। अब राहुल के इस बयान पर भाजपा ने शिकायत दर्ज करने की बात कही है। उन्होंने चुनाव आयोग से "मैच फिक्सिंग" टिप्पणी के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
वहीं, राहुल गांधी ने इसी के साथ कहा कि ये चुनाव हम केवल संविधान बचाने और लोगों के हित बचाने के लिए लड़ रहे हैं। राहुल ने कहा कि जब अंपायरों और कप्तान पर दबाव डालकर खिलाड़ियों को खरीद लिया जाता है और इसके बाद मैच जीत लिया जाता है, तो इसे क्रिकेट में मैच फिक्सिंग कहा जाता है। अब हमारे यहां लोकसभा चुनाव का भी यही हाल है। अंपायरों का चयन मैच शुरू होने से पहले हो गया है और हमारे दो खिलाड़ी गिरफ्तार कर लिए गए। साफ है कि मोदी इन चुनावों में मैच फिक्सिंग करने की कोशिश कर रहे हैं।
उधर, राहुल गांधी ने रैली में भाजपा पर देश की एजेंसियों पर दबाव डालकर विपक्ष पर कार्रवाई करवाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ई़डी-सीबीआई सब भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं और अगर देश की जनता को अपने अधिकार बचाने हैं तो आने वाले चुनाव में भाजपा को हटाना ही होगा।