PURNIYA: कोटा से छात्रों का पहला जत्था आज पुर्णिया पहुंचा. इन छात्रों का सफर कल ही कोटा से शुरू हुआ था जो सीमांचल के चारों जिला के 1248 छात्रों के साथ कटिहार जंक्शन पहुंचा. वहां से चिकित्सीय जांच के बाद सभी ज़िले के छात्रों को बस के माध्यम से उनके जिला भेज गया.
पूर्णिया के रणभूमि मैदान और पूर्व प्रखंड परिसर में बसों से छात्रों को उतारा गया. इस दरमियान व्यवस्थाओं को लेकर छात्र काफी नाराज दिखे. छात्रों का आरोप है कि कल दी कानपुर में जो खाना मिला है उसके बाद से सीधे पूर्णिया आकर ही नास्ता दिया गया. जिसमें 2 केला और एक बिस्किट का पैकेट था.
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी उज्जियां
छात्रों ने सोशल डिस्टेंसिंग पर भी ध्यान नहीं देने का आरोप लगाया है. सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे छात्रों में कटिहार जंक्शन पर भी व्यवस्थाओं का अभाव बताया है इन छात्रों को चिकित्सीय जांच के बाद होम क्वॉरेंटन की सलाह दी गयी है. छात्रों ने कोटा में हो रही परेशानी भी बतायी.