PATNA: चीन से आया कोरोना वायरस क़हर बरपा रहा है. ये खतरनाक वायरस दुनिया के 10 से ज्यादा देशों में फैल चुका है. चीन में अब तक इस वायरस की चपेट में आकर 106 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं अब भारत में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. बिहार में भी कोरोना वायरस के 3 संदिग्ध मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है.
कोरोना वायरस के संदिग्ध 3 मरीज बिहार में मिलने से हड़कंप मच गया है. इनमें से 22 जनवरी को चीन से छपरा लौटी मेडिकल की एक छात्रा है. कोरोना वायरस से पीड़ित होने के शक में छात्रा को पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. वहीं ख़बरों के मुताबिक विदेश मंत्रालय ने राज्य सरकार को कोरोना वायरस से पीड़ित तीन और संदिग्ध मरीजों के बारे में सूचना दी है.
कोरोना वायरस से संदिग्ध दो लोग सीतामढ़ी और एक मुजफ्फरपुर के हैं. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक सीतामढ़ी के रहने वाला संदिग्ध मरीज फिलहाल पटना के दानापुर में रह रहा है. इस मरीज को हर रोज स्वास्थ्य की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. वहीं सीतामढ़ी निवासी एक और मरीज चीन में ही है जिसके कोरोना वायरस से ग्रसित होने का शक है. इसके अलावा चीन से लौटने वाले एक मुजफ्फरपुर निवासी के भी इससे ग्रसित होने का शक है. चीन से लौटने के बाद मरीज दिल्ली में रूका है जहां उसका इलाज चल रहा है.