PATNA : यह प्रदेश के लिए दुर्भाग्य की बात है जहां आए दिन किसी न किसी को कोई दुख देखना नहीं पड़ता हो। इसका सिर्फ और सिर्फ एकमात्र बाजार बिहार सरकार है। उसके बाद जो भी यहां के सीएम को कोई फर्क नहीं पड़ता कौन जी रहा है और कौन मर रहा है। यह बातें लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कही है।
दरअसल, बिहार में बालू माफिया बेखौफ हो गए है कि पुलिस दरोगा भी उनके लिए कोई मायने नहीं रखते। जमुई में चेकिंग कर रहे पुलिस दस्ते को बालू माफिया के ट्रैक्टर ने कुचल दिया जिसमें दरोगा की मौत हो गई और कई सिपाही गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर है। इससे पहले भी बालू माफिया कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम के साथ-साथ खनन विभाग के अधिकारियों की भी पिटाई कर चुके हैं। इसके बाद अब यह मामला सामने आया था। अब इसी को लेकर जमुई सांसद और लोजपा (रामविलास ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है।
लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि- यह प्रदेश के लिए दुर्भाग की बात है। हमारे प्रदेश के आए दिन किसी न किसी को दुख देखना पड़ रहा है। इसका सिर्फ और सिर्फ एक मात्र कारण बिहार सरकार है। बिहार में लगातार अपराधिक घटनाएं घट रही है। लेकिन, इसके बाबजूद हमारे सीएम को कुछ फर्क ही नहीं पड़ रहा कौन जी रहा है कौन मार रहा है। बिहार सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता है।
इसके आलावा चिराग ने कहा कि- मुख्यमंत्री कह रहे है कि मंत्री को सिर्फ मेरी सुनिए। तो अब मुझे यह पूछना है कि- मुख्यमंत्री जी आपके मंत्री आपकी बात नहीं सुन रहे हैं तो किसकी बात सुन रहे हैं। आखिर ऐसी क्या वजह है की सीएम को अपने ही मंत्री को कहने पड़ रहा है की हमारी बात सुने। जिस तरह से प्रभात रंजन की हत्या बालू माफिया ने किया। इससे बुरा क्या हो सकता है। इसके बाद हर एक जिले में अवैध बालू खनन हो रहा है। इसको लेकर हमलोग ने भी चिंता जताई थी।
उधर, चिराग ने कहा कि बालू टेंडर के प्रक्रिया में भ्रष्टाचार हो रहा है। सीएम आज है कल नहीं रहेंगे सीएम पद पर। मेरे सीएम को होश है। कृषि प्रधान प्रदेश है हमारा। आने वाले दिनों में सुखाड़ प्रदेश बन जायेगा बिहार। बालू खनन खुले आम हो रहा है और प्रशासन के संरक्षण में हो रहा है। किसी सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता है। सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों का यही हाल है। बालू माफिया के लोगों ने अस्पताल के साथ मिलकर मिली भगत की इसीलिए जान चली गई। आज एक बैलून माफिया जिसकी गिरफ्तारी हुई हो। एक शराब माफिया जिसकी गिरफ्तारी हुई हो। आज भू माफिया जिसकी गिरफ्तारी हुई।