KATIHAR : बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसा के मामले में लोगों की जान नहीं जाती है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला कटिहार से निकल कर सामने आ रहा है। जहां सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। इस घटना के बाद पुरे इलाके में कोहराम के हालत बने हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, कटिहार में कोहरे ने एक बार फिर कोहराम मचाया है। जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र में घने कोहरे के कारण दो बाइकों सीधी भिड़ंत हो गई। इस हादसे में तीन लोग जख्मी हो गए, जबकि बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं घायलों को इलाज के लिये हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि, जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे-81 पर केहुनियां मोड़ के पास दो बाइकों में सीधी टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों बाइकों पर बैठे सभी लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। घटना की सूचना घायलों के परिवार वालों को दी गई। उसके बाद आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिये प्राणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया।
जहां चिकित्सकों ने घायलों की नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसी दौरान अस्पताल ले जाते समय रास्ते में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घायलों में दो बैना के सिकन्दर मंडल और संजीव मंडल हैं, जबकि एक प्राणपुर के रहने वाले बताए जाते हैं। हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा है।