NALANDA : नालंदा जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या 37 हो चुकी है।जिले में कोरोना का खौफ सर चढ़ कर बोल रहा है। यूपी के कानपुर जिले से लौटे युवक ने राजगीरवासियों की चिंता बढ़ा दी है।शुक्रवार को जिले के राजगीर थाना क्षेत्र के करमूबीघा गांव के 30 वर्षीय युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। युवक के घर से ससुराल तक हड़कंप मच गया है। दोनों गावों मे कोरोना का डर लोगों को सताने लगा है।
संक्रमित युवक कानपुर से 28 अप्रैल को लौटने के बाद बिना जांच कराए ही सीधा अपने घर लोदीपुर पंचायत के करमुबीघा गांव चला आया था। बाद में युवक को प्रशासन और पुलिस ने क्वारंटाइन करवाते हुए उसका ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा था। कोरोना संक्रमित युवक कानपुर की एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर है। गांव वालों के मुताबिक पीड़ित ने गांव लौटने पर बिना जांच कराए ही पूरी रात अपने घर पर बिताई। फिर 29 अप्रैल की सुबह खुदागंज थानाक्षेत्र के सीड़ारी गांव में अपनी ससुराल भी चला गया। बताया जाता है कि वह 30 अप्रैल की सुबह फिर से वह अपने गांव करमुबीघा पहुंचा। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा छबिलापुर पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने लोदी पंचायत क्षेत्र के स्कूल में बनाए गए क्वारंटाइन ले जाकर उसके ब्लड सैंपल को जांच के लिए भेजा गया।
कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर प्रशासन ने करमूबीघा गांव निवासी संक्रमित युवक को सदर अस्पताल बिहारशरीफ आइसोलेशन वार्ड तथा उसके परिवार को भी इसी अस्पताल में जांच के लिए रखा है। करमुबीघा गांव को सील करने की कवायद प्रशासन ने शुरू कर दी है। साथ ही संक्रमित के संपर्क भी तलाशे जा रहे हैं।