KISHANGANJ : माघ पूर्णिमा के मौके पर शनिवार को किशनगंज में एक बड़ी घटना हुई. दरअसल माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर नदी में डुबकी लगाने गए 3 युवकों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि नदी में स्नान करने के दौरान 4 युवक डूब गए थे, जिनमें से 3 की मौत हो गई. जबकि एक युवक की जान बच गई. हालांकि उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
घटना किशनगंज जिले के दौला पंचायत की है, जहां लालबारी घाट पर माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर नदी में डुबकी लगाने गए 3 युवकों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी युवक पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे. ये सभी किशनगंज माघी पूर्णिमा के मेले में आये थे. गौरतलब को कि माघ पूर्णिमा के मौके पर किशनगंज में पिछले 10 साल से मेला लगता आ रहा है. इस मेले का लुत्फ़ उठाने आस-पड़ोस के साथ-साथ अन्य शहरों से भी लोग आते हैं.
जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड में भी एक भयावह घटना हुई. नृत्यशाला गांव में अचानक कई घरों में आग लग गई. जिससे अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. हालांकि लोग जबतक आग पर काबू पाते तब तक कई घर इसकी चपेट में आ गए. बताया जा रहा है कि खाना बनाने के दौरान एक घर में आग लगी, जो धीरे-धीरे दूसरे घरों तक पहुंच गई.