1st Bihar Published by: SONU Updated Tue, 27 Jan 2026 11:59:28 AM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar News: बिहार के नवादा में एक स्क्रैप गोदाम में भीषण आग लग गई। यह गोदाम हड्डी गोदाम के पास घनी आबादी वाले क्षेत्र में स्थित है। आग लगने से लाखों रुपये का स्क्रैप सामान जलकर खाक हो गया और आसपास के कुछ घरों को भी मामूली नुकसान पहुंचा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोदाम से अचानक तेज धुआं उठना शुरू हुआ और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। स्क्रैप सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैलती चली गई, जिससे स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग को दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है और इसकी जांच की जा रही है।