3 तलाक पर बिहार के इकलौते कांग्रेस सांसद ने कहा- मुसलमानों को जेल भेजने के लिए लाया जा रहा है बिल

3 तलाक पर बिहार के इकलौते कांग्रेस सांसद ने कहा- मुसलमानों को जेल भेजने के लिए लाया जा रहा है बिल

DESK : लोकसभा में आज तीन तलाक को अपराध बनाने वाला बिल चर्चा हो रही है, इस बिल में तीन तलाक को गैर कानूनी बनाते हुए 3 साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान शामिल है. https://www.youtube.com/watch?v=k7z3r33ifIA 'मुसलमानों को जेल भेजने की तैयारी' किशनगंज से कांग्रेस सांसद मो. जावेद ने तीन तलाक बिल का पुरजोर विरोध किया. जावेद ने कहा कि यह बिल मुसलमानों को जेल भेजने के लिए लाया जा रहा है. जावेद ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि इस बिल के जरिए मुसलमानों और पिछड़ों को समाज की मुख्यधारा से अलग करने की कोशिश की जा रही है. लोकसभा में इससे पहले बीजेपी की मीनाक्षी लेखी और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के बीच भी तीखी नोकझोंक देखने को मिली. डीएमके सांसद कनिमोझी ने तीन तलाक बिल का विरोध किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इस बिल को पास कराने की इतनी जल्दी क्यों है. कनिमोझी ने कहा कि इस बिल से ज्यादा जरूरी है कि ऑर्नर कीलिंग को लेकर बिल लाया जाए.