PATNA: बिहार मैट्रिक बोर्ड ने आज रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें रोहतास के हिमांशु राज बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के टॉपर बने हैं. हिमांशु ने 96.20 फीसदी अंक हासिल किए हैं. उन्हें 481 नंबर मिले हैं. टॉपर बनने के बाद हिमांशु ने कहा कि कोचिंग के साथ पापा भी पढ़ाई कराते थे. घर में 14 घंटे की पढ़ाई करते थे. जिसके बाद आज वह टॉप आए है. हिमांशु ने कहा कि वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं. इसको लेकर वह आगे भी कड़ी मेहनत करेंगे.
इसको भी पढ़ें: बिहार में टॉपर बनाने की फैक्ट्री सिमुलतला स्कूल हुआ फेल, मात्र टॉप टेन में 3 छात्र हुए सफल
किसान का बेटा हैं हिमांशु
फर्स्ट बिहार से बातचीत में हिमांशु ने कहा कि पापा किसान है. वह दूसरे के खेत लेकर खेती करते हैं. कई बार तो पढ़ाई के दौरान आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण परेशानी भी हुई, लेकिन किसी तरह से पढ़ाई जारी रहा.
खुद बाजार में बेचे सब्जी
हिमांशु ने कहा कि वह कई बार अपने पिता के साथ बाजार में सब्जी भी बेचा करते थे. जिससे पिता की मदद हो सके. इनके बाद वह पढ़ाई पूरे मन से पढ़ाई करते थे. यही कारण है कि आज टॉप आया हूं. परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं है. हिमांशु रोहतास जिले के जनता हाई स्कूल तेनुगंज का स्टूडेंट हैं.
80.59 प्रतिशत स्टूडेंट हुए पास
बिहार मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में कुल 80.59 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए है. 12,04030 स्टूडेंट पास हुए है. इसमें 6,13,485 छात्र और 590,545 छात्राएं पास हुई है. 289692 स्टूडेंट असफल हुए है. 4 स्टूडेंट का रिजल्ट पेंडिंग में है. मैट्रिक बोर्ड में फर्स्ट डिविजन से 2,38,093 छात्र पास हुए है, वही, 1,65,299 छात्राएं फर्स्ट डिविजन से पास हुई है. कुल 4,03392 स्टूडेंट फर्स्ट डिविजन से पास हुए है. सेकंड डिविजन से कुल 5,2427 स्टूडेंट पास हुए है. इसमें से छात्रा 2,57807 और छात्राएं 2,66,410 पास हुई है. थर्ड डिविजन से कुल 2,75,402 स्टूडेंट पास हुए है. इसमें से छात्र 1,17,116 और 1,58,286 छात्राएं शामिल है.
इसको भी पढ़ें: Bihar Board Matric Result 2020: रोहतास जिले से निकले सबसे अधिक 8 टॉपर, जमुई का जमाना गया