PATNA: बिहार बोर्ड ने आज मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें सबसे अधिक बिहार में रोहतास जिले से 8 टॉपर निकले हैं. इन टॉपरों के आगे जमुई का सिमुलतला आवासीय स्कूल फेल हो गया है.
रोहतास जिले के ये हैं टॉपर
- हिमांशु राज बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के टॉपर बने हैं. हिमांशु ने 96.20 फीसदी अंक हासिल किए हैं. उन्हें 481 नंबर मिले हैं.
- रंजीत कुमार गुप्ता को 476 अंक मिला है. रंजीत एनएसएस हाई स्कूल निशान नगर बडडी के स्टूडेंट हैं.
- अफरीन तलत को 475 अंक मिला है. अफरीन गंगोत्ररी प्रोजेक्ट गर्ल हाई स्कूल चेनारी की छात्रा हैं.
- राकेश कुमार गुप्ता को 473 अंक मिला है. राकेश एनएसएस हाई स्कूल निशान नगर बडडी के स्टूडेंट हैं.
- अर्चना कुमारी को भी 473 अंक मिला है. अर्चना आरआर हाई स्कूल गोरारी की छात्रा हैं.
- संतोष कुमार को 471 अंक मिला है. संतोष भी एनएसएस हाई स्कूल निशान नगर बडडी के स्टूडेंट हैं.
- शहजाद आलम को भी 471 अंक मिला है. शहजाद हाई स्कूल कोचस के स्टूडेंट हैं.
- प्रिया कुमार को भी 471 अंक मिला है. वह हाई स्कूल रसूलपुर की स्टूडेंट हैं.
तीन टॉपर एक ही स्कूल
सबसे खास बात है कि तीन टॉपर रंजीत कुमार गुप्ता, राकेश कुमार गुप्ता और संतोष कुमार सभी भी एनएसएस हाई स्कूल निशान नगर बडडी के स्टूडेंट हैं. रोहतास जिले के आगे इस बार जमुई का रिजल्ट काफी खराब रहा है. सिमुलतला आवासीय विद्यालय के मात्र तीन छात्र की इस साल टॉप टेन में शामिल हो पाए.