बिहार में टॉपर बनाने की फैक्ट्री सिमुलतला स्कूल हुआ फेल, मात्र टॉप टेन में 3 छात्र हुए सफल

बिहार में टॉपर बनाने की फैक्ट्री सिमुलतला स्कूल हुआ फेल, मात्र टॉप टेन में 3 छात्र हुए सफल

PATNA: बिहार बोर्ड में सबसे अधिक टॉपर निकलने का जमुई के सिमुलतला के नाम रिकॉर्ड पिछले कई सालों से रहा है. लेकिन इस बार टॉपर बनाने वाली फैक्ट्री फेल हो गई है. मात्र तीन छात्र ही टॉप ट्रेन में शामिल हुए है. पिछले कई सालों में यह अब तक का सबसे खराब रिजल्ट रहा है. 

साल 2018 के बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में टॉप-10 में 23 स्टूडेंट के नाम आये थे, जिनमें सबसे ज्यादा सिमुलतला आवासीय विद्यालय के 16 छात्रों ने टॉप किया था. साल 2018 में पहले टॉप थ्री पोजिशन पर सिमुलतला के ही स्टूडेंट रहे थे. साल 2018 के मैट्रिक की टॉपर प्रेरणा राज को 457 नंबर मिले थे, जबकि 2019 के टॉपर सावन राज भारती को 486 नंबर मिले थे. 2019 में टॉप 10 की मेरिट लिस्ट में पहले 5 स्थानों पर पर 8 स्टूडेंट रहे थे. 

मैट्रिक के टॉपरों की लिस्ट में सिमुलतला स्कूल 2015 में पहली बार शामिल होने के बाद से ही अभूतपूर्व सफलता हासिल कर रहा है. 2015 में इस स्कूल का प्रदर्शन बेहतर रहा था जिसके बाद हर साल यह स्कूल सफलता के नए परचम लहरा है. 2015 के बाद हर साल इस टॉप 20 में यहां के बच्चों ने बाजी मारी थी.