DELHI : देश में नए कृषि कानून लागू किए जाने के बाद किसानों का आंदोलन जारी है. किसान आंदोलन का आज दसवां दिन है और आज किसान संगठनों से होने वाली वार्ता के ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर समेत अन्य मंत्रियों के साथ एक हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी प्रधानमंत्री के साथ हो रही इस बैठक में मौजूद हैं. इस बैठक में आज किसान संगठनों से होने वाली बातचीत के पहले सरकार अपनी रणनीति तय कर रही है. आज दोपहर 2 बजे से किसान संगठनों के साथ पांचवें दौर की बातचीत शुरु होनी है, इसके पहले चार दौर में बातचीत बेनतीजा रही है. किसान कृषि कानून से जुड़े तीन अध्यादेश को वापस लेने की मांग कर रहे हैं, जबकि सरकार यह बता रही है कि उसकी तरफ से लाया गया कानून किसानों के हित में है. किसान संगठनों ने अब तक सरकार के सामने जो बिंदु उठाए हैं उस पर सरकार किसानों को संतुष्ट नहीं कर पाई है. हालांकि सरकार ने इतना जरूर कहा है कि एमएसपी जारी रहेगी.
आज प्रधानमंत्री जो हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं उसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं. सरकार यह तय कर सकती है कि किसानों के आंदोलन को लेकर उसकी नीति क्या रहेगी. केंद्र सरकार किसी भी कीमत पर कृषि कानूनों को वापस नहीं लेना चाहती. किसान संगठन के नेता भी लगातार कह रहे हैं कि अगर कानून वापस नहीं लिए गए तो उनका आंदोलन खत्म नहीं होगा. दिल्ली के तमाम बॉर्डर पर लगातार हजारों की तादाद में किसान धरने पर बैठे हैं और जंतर-मंतर पर अपना आंदोलन करने के लिए वह दिल्ली में आने की अनुमति चाह रहे हैं.