किसान की बेटी बनी बिहार बोर्ड 10वीं की थर्ड टॉपर, IAS अफसर बनना चाहती हैं भावना कुमारी

किसान की बेटी बनी बिहार बोर्ड 10वीं की थर्ड टॉपर, IAS अफसर बनना चाहती हैं भावना कुमारी

AURNGABAD: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दसवीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस बार भी  दसवीं के रिजल्ट में बिहार बेटियों ने अपना जलवा दिखाया है. जहां पश्चिमी चंपारण की भावना कुमारी ने 500 में से 484 अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया है. भावना के पिता किसान है. और अपनी सफलता का श्रेय भावना ने माता-पिता और टीचरों को दिया. 


योगापट्टी स्थित उत्क्रमिक विद्यालय की भावना छात्रा है. उन्होंने बताया कि वह एक रणनीति बनाकर पढ़ा करती थीं. वह पहले से तय नहीं करती थीं कि दिन में कितने घंटे पढ़ना है. सिर्फ दिन में टॉपिक तय कर करती थीं कि यह आज कंपलीट कर देना है. उन्होंने बताया कि वह आगे जाकर यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास कर IAS अफसर बनना चाहती हैं. फिलहाल उच्च शिक्षा, कॉलेज या विश्वविद्यालय के बारे में वह नहीं सोची है.


बता दें बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में टॉपर बने मो. रुम्मान अशरफ के आलावा भोजपुर की नम्रता और औरंगाबाद की ज्ञानी अनुपमा 486 अंक हासिल कर सेकेंड टॉपर बनीं हैं। वहीं नालंदा की संजू कुमारी, पश्चिम चंपारण की भावना कुमारी और लखीसराय के जयनंदन कुमार थर्ड टॉपर बने हैं। तीनों ने 484 अंक हासिल कर मैट्रिक की परीक्षा में पूरे बिहार में तीसरा स्थान हासिल किया है। 16 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा दी, जिसमें से कुल 81.04 फीसदी स्टूडेंट इस बार सफल हुए हैं।