कांग्रेसी नेता कीर्ति आज़ाद का हृदय परिवर्तन, अनुच्छेद 370 हटाने के समर्थन में किया ट्वीट

1st Bihar Published by: 8 Updated Tue, 06 Aug 2019 01:48:18 PM IST

कांग्रेसी नेता कीर्ति आज़ाद का हृदय परिवर्तन, अनुच्छेद 370 हटाने के समर्थन में किया ट्वीट

- फ़ोटो

PATNA : कश्मीर पर केंद्र सरकार के फ़ैसले ने कांग्रेसी नेता कीर्ति आज़ाद का हृदय परिवतर्न कर दिया है. कीर्ति आज़ाद ने अनुच्छेद 370 हटाने के पक्ष में ट्वीट किया है. कीर्ति आज़ाद का ये ट्वीट उनकी पार्टी की लाइन के साफ़ विपरीत है. कीर्ति ने कहा-अब भारत एक है पूर्व सांसद कीर्ति आज़ाद ने ट्वीट किया है-अब कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत एक है. उन्होंने एक तस्वीर ट्वीट कर अपनी बात कही है. कीर्ति का ट्वीट ठीक उस वक़्त आया जब राज्यसभा में उनकी पार्टी के नेता संविधान का मर्डर होने का आरोप लगा रहे थे. राज्यसभा में ग़ुलाम नबी आज़ाद जान की बाज़ी लगा देने का एलान कर रहे थे. ठीक उसी वक़्त कीर्ति आज़ाद पार्टी लाइन के ख़िलाफ़ ट्वीट कर रहे थे. कीर्ति का कांग्रेस से मोहभंग ! सवाल ये है कि क्या कीर्ति आज़ाद का कांग्रेस से मोहभंग हो गया है. दरअसल कीर्ति आज़ाद की सियासी परवरिश BJP में हुई है. लोकसभा के पिछले कार्यकाल में नरेंद्र मोदी से उनका मोहभंग हुआ और वे कांग्रेस में शामिल हुए. लेकिन उनका अनुभव बेहद कड़वा रहा. कीर्ति कहीं के नहीं रहे.