खून के काले कारोबार का खुलासा, धोखे से लोगों का ब्लड निकालते एक युवक गिरफ्तार

खून के काले कारोबार का खुलासा, धोखे से लोगों का ब्लड निकालते एक युवक गिरफ्तार

MUZAFFARPUR :  जिले में खून के काले कारोबार का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों का खून निकालते हुए एक शख्स को गिरफ्तार किया है. जो लोगों का खून निकालकर कर बेचता था. पुलस उससे पूछताछ कर अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.


मामला मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना इलाके की है. जहां मालीघाट एरिया में एक कमरे में चल रहे खून के काले कारोबार का पुलिस ने खुलासा किया किया है. मालीघाट मुहल्ला स्थित एक मकान में आधादर्जन से अधिक लोगों का खून निकाला जा रहा था. तभी स्थनीय लोगों ने एक युवक को उस कमरे में बंद कर दिया और पुलिस को इसकी सूचना दे दी.


स्थानीय लोगों के अनुसार खून का काला कारोबार यहां किया जा रहा था. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. मिठनपुरा थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर उसके रैकेट के बारे में पता लगाया जा रहा है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.