1st Bihar Published by: Updated Thu, 09 Dec 2021 02:33:09 PM IST
- फ़ोटो
DESK : बड़ी खबर राजधानी दिल्ली से आ रही है जहां लगभग वर्ष से जारी किसान आंदोलन ख़त्म हो गया है. संयुक्त किसान मोर्चा ने आंदोलन ख़त्म करने का ऐलान कर दिया है. केंद्र सरकार द्वारा तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने के बाद अब किसान आंदोलन भी ख़त्म हो गया है. दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसानों ने भी अब घर वापसी'की तैयारी शुरू कर दी है. सिंघु-कोंडली बॉर्डर पर पिछले एक साल से डटे किसान अब अपना टेंट समेटना शुरु कर चुके हैं. किसानों का कहना है कि सरकार ने उनकी मांगों को मान लिया है. इसलिए अब वो वापस अपने घर लौट रहे हैं.
आपको बता दें कि सरकार के प्रस्ताव पर चर्चा के लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने बैठक किया. इस बैठक में किसान नेता राकेश टिकैत समेत बड़े नेता मौजूद थें. इसी बैठक में आंदोलन ख़त्म करने को लेकर फैसला लिया गया है. किसान नेता योगेंद्र यादव ने कहा है कि कृषि कानूनों के खिलाफ सालभर से चल रहा आंदोलन एक निर्णायक क्षण में पहुंच गया है.