खाना नहीं मिलने पर फूटा गुस्सा, नवादा में क्वारेंटाइन सेंटर में मजदूरों का हंगामा

1st Bihar Published by: DINESH KUMAR Updated Wed, 06 May 2020 04:00:13 PM IST

खाना नहीं मिलने पर फूटा गुस्सा, नवादा में क्वारेंटाइन सेंटर में मजदूरों का हंगामा

- फ़ोटो

NAWADA : नवादा से बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के एक क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों ने जमकर हंगामा किया है। मजदूरों ने प्रशासन पर खाना नहीं देने का आरोप लगाया है।


शहर के आईटीआई स्थित क्वारेंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों ने खराब व्यवस्था को लेकर जमकर हंगामा किया। प्रवासी मजदूरों ने कहा कि जब से वो लोग क्वारंटाइन सेंटर में आए तब से उन्हें अच्छे तरीके से खाना नहीं मिल रहा है।


वहीं लोगों ने बताया कि क्वारेंटाइन सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हो रहा है। वहां खुल कर सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन किया जा रहा है। हालांकि पुलिस के काफी समझाने-बुझाने पर लोगों का आक्रोश शांत हो गया। प्रशासन ने शिकायत मिलने के बाद पंखे और पानी की व्यवस्था सेंटर में कर दिया है।