कटिहार क्वारेंटाइन सेंटर से फरारी का मामला, तीन अधिकारियों पर गिरी गाज

कटिहार क्वारेंटाइन सेंटर से फरारी का मामला, तीन अधिकारियों पर गिरी गाज

KATIHAR : कटिहार क्वारेंटाइन सेंटर से फरारी मामले में तीन अधिकारियों पर गाज गिरी है. कटिहार के ऋषि भवन क्वारेंटाइन सेंटर से सोमवार को मजदूरों के भागने की घटना के बाद जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए 3 दंडाधिकारियों पर कार्रावाई की गई है. 

मजदूरों के भागने की खबर मिलते ही डीएम और एसपी क्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे ,जिसके बाद सेंटर पर तैनात अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है.  वहीं क्वारेंटाइन सेंटर से गायब रहने के आरोप में दो दंडाधिकारियों का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है. इसके साथ ही इन लोगों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई किए जाने की बात डीएम ने कही. 


मंगलवार को नगर थाना में दंडाधिकारी दिलीप कुमार मंडल के आवेदन पर फरार मजदूरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने घटना को गंभीरता से लेते हुए सहायक पुलिस अवर निरीक्षक संजय यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. एसपी ने बताया कि 10 मजदूर क्वारेंटाइन सेंटर से फरार हुए थे. सभी लोगों को पुलिस खोज रही है और फिर से सेंटर लाने के प्रयास में जुटी है.