कटिहार मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में Mid Term conference का हुआ आयोजन, देश भर के नेत्र विशेषज्ञ हुए शामिल

कटिहार मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में Mid Term conference का हुआ आयोजन, देश भर के नेत्र विशेषज्ञ हुए शामिल

KATIHAR: बिहार Ophthalmological सोसाइटी की Mid Term conference का आयोजन रविवार को कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया गया। इस सम्मेलन में देश और प्रदेशभर के नेत्र विशेषज्ञों ने भाग लिया। 


कार्यक्रम का उद्घाटन कटिहार मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन डॉ. अहमद अशफ़ाक करीम,कुलपति अल-करीम विश्वविद्यालय, अखिलेश कुमार,पी.जी.आई.चंडीगढ़ के पूर्व निदेशक, पद्मश्री डॉ. जगत राम, डॉ. एस.के.सिंह, बिहार opthalmological सोसाइटी के अध्यक्ष, डॉ. प्रणव रंजन, सचिव विभूति प्रसन्न सिन्हा, चेयरमैन scientific कमेटी, डॉ. सत्यजीत सिन्हा एवं कोषाध्यक्ष, डॉ. नीलेश मोहन की उपस्थिति में संपन्न हुआ। 


इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ. अतुल मिश्रा और डॉ. कन्हैया अग्रवाल के नेतृत्व में किया गया। पी.जी.आई. चंडीगढ़ से आए पूर्व निदेशक, पद्मश्री डॉ. जगत राम ने डॉ.आर.एच.पी. सिन्हा oration पर व्याख्यान दिया और विभिन्न बीमारी की स्क्रीनिंग और संयुक्त उपचार प्रणाली पर जोर दिया।


इस अवसर पर डॉ. सुभाष प्रसाद, डॉ.  मिलिंद कुमार,डॉ.  सुशील रूंगटा,डॉ.  शलभ सिन्हा ,डॉ.  ज्ञान भास्कर,डॉ. सुजीत मिश्रा, डॉ. अजीत द्विवेदी ,डॉ. विद्याभूषण,डॉ.  हिमांशु,डॉ. अजीत द्विवेदी एवं अन्य गणमान्य नेत्ररोग विशेषज्ञों ने नवीनतम उपचार के संबंध में अपने विचार साझा किए। 


सोसाइटी ने कटिहार मेडिकल कॉलेज के नेत्र विभाग को eye collection centre खोलने की बधाई दी और नेत्रकोष खोलने को प्रेरित किया। कटिहार मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन डॉ. अहमद अशफ़ाक करीम ने आयोजक की पूरी टीम को बधाई दी और बिहार Ophthalmological सोसाइटी के इस आयोजन पर आभार व्यक्त किया।