कटिहार में सुधानी नदी के तेज बहाव से डायवर्सन टूटा, एक दर्जन पंचायतों का सड़क संपर्क टूटा

कटिहार में सुधानी नदी के तेज बहाव से डायवर्सन टूटा, एक दर्जन पंचायतों का सड़क संपर्क टूटा

KATIHAR : जिले से इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है. राज्य में लगातार हो रही बारिश के बाद ज्यादातर नदियां उफान पर है और महानंदा नदी की सहायक के सुधानी नदी में आई तेज बहाव के कारण कटिहार से तेलता जाने वाली मुख्य सड़क का डायवर्सन टूट गया है. डायवर्सन टूटने के बाद बाढ़ का पानी कई इलाकों में फैल गया है जबकि तकरीबन एक दर्जन पंचायतों का सड़क संपर्क भी खत्म हो गया है.

बलरामपुर प्रखंड के तेलता ओपी जाने वाली मुख्य सड़क पर दतिया गांव के पास से एक डायवर्सन बनाया गया था जो नदी के तेज बहाव में टूट गया. इस डायवर्सन के टूटने के साथ इलाके के लगभग एक दर्जन पंचायत का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से टूट गया है. आपको बता दें कि साल 2017 में आई बाढ़ के दौरान डटरियम गांव के पास पुल बह गया था. जिसका निर्माण अब तक पूरा नहीं कराया जा सका है और अब इस पुल से गुजरने के लिए बनाया गया डायवर्सन भी बन गया है.

कटिहार जिले में महानंदा गंगा और सुधानी नदियां उफान पर हैं. इन नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है और जिले के कई प्रखंड में बाढ़ का पानी घुस चुका है. खासतौर पर बलरामपुर प्रखंड के कई पंचायत बाढ़ से प्रभावित है कोसी नदी पर बनाए गए बराज के जलस्तर में भी वृद्धि देखी जा रही है.