1st Bihar Published by: Updated Thu, 19 Mar 2020 12:20:47 PM IST
- फ़ोटो
KATIHAR: शादीशुदा प्रेमिका कमरे में अपने प्रेमी के साथ थी. इस दौरान सास, ससुर और देवर ने गलत काम करते हुए देख लिया. जिसके बाद लोगों ने घर से दोनों को बाहर निकाला और खूंटे में बांधकर दोनों की पिटाई कर दी. यह घटना फलका थाना क्षेत्र के हथवाड़ा गांव की है.
घंटों बांधकर रखा
प्रेमी और प्रेमिका को घंटों खूंटे में बांधकर रखा गया. इस दौरान परिजनों के साथ-साथ ग्रामीण भी दोनों की पिटाई करते रहे. किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस पहुंची तो दोनों को थाना लेकर आई और दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया. महिला ने दस लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
महिला ने आरोप को बताया गलत
महिला ने कहा कि हथवाड़ा के रहने वाला निरंजन मेरे घर किसी काम को लेकर आया था. इस तरह का आरोप लगत है. लेकिन सास और सुसर ने कहा कि युवक कई माह से महिला के घर पर आता-जाता था. युवक का महिला से नजायज संबंध है. महिला के पति पंजाब में मजदूरी का काम करता है. युवक के आने से गांव का माहौल खराब हो रहा है. इसलिए दोनों को सबक सिखाया गया है. फिलहाल पुलिस ने किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.