कटिहार में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार और कारतूस के साथ संचालक गिरफ्तार

कटिहार में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार और कारतूस के साथ संचालक गिरफ्तार

KATIHAR: कटिहार में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा पुलिस ने किया है। पुलिस ने छापेमारी कर बड़ी मात्रा में हथियार के साथ इसके संचालक को गिरफ्तार किया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।


कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस बात की गुप्त सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मधेपुरा ग़ांव में हथियार बनाने का अवैध कारोबार चल रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और बड़ी मात्रा में हथियार के साथ मिनी गन फैक्ट्री के संचालक को गिरफ्तार किया।


मिनी गन फैक्ट्री के संचालक से फिलहाल पुलिस पूछताछ में जुटी है। पुलिस यह पता लगाने में लगी कि आखिर यह हथियारों की सप्लाई कहां करता था। पूछताछ के दौरान इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। इसकी निशानदेही के आधार पर अन्य जगहों पर भी छापेमारी की जाएगी।


कटिहार पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए बताया कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मधेपुरा गांव में छापेमारी की गयी थी। इस कार्यवाई में मिनी गन फैक्ट्री के संचालक को गिरफ्तार किया गया था। मिनी गन फैक्ट्री बना रखे उसके घर से पुलिस ने 3 देसी पिस्टल, 1 रिवाल्वर, 2 देसी कट्टा समेत कई अर्धनिर्मित हथियार और 20 जिंदा कारतूस बरामद किया है।