कटिहार में क्लर्क की गोली मारकर हत्या, पुलिस लाइन से चंद कदम दूर अपराधियों ने किया मर्डर

कटिहार में क्लर्क की गोली मारकर हत्या, पुलिस लाइन से चंद कदम दूर अपराधियों ने किया मर्डर

KATIHAR : इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने कटिहार न्यायालय के लिपिक शशि भूषण तिवारी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना सिरसा चौक की बताई जा रही है. अपराधियों ने जिस जगह लिपिक की हत्या की है वह जगह पुलिस लाइन से महज चंद कदमों की दूरी पर है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है. 


बताया जा रहा है कि दर्जनों की संख्या में आए अपराधियों ने उनपर हमला बोल दिया और ताबड़तोड़ गोली मारकर उनकी हत्या कर दी.  मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस तुरंत मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस उपाधीक्षक अमरकांत झा ने बताया कि सुनियोजित ढंग से 10-20 की संख्या में आए अपराधियों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है.


वहीं फिलहाल इस मामले में एक आरोपित की गिरफ्तारी कर ली गई है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि होली के दिन मृतक का अपने चचेरे भाई के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. विवाद को सुलझाने के लिए पंचायत भी बुलाई गई थी. ऐसे में पुलिस को शक है कि आपसी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि, पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है.