1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 07 Aug 2023 08:08:53 AM IST
- फ़ोटो
KATIHAR: कटिहार से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गयी है। देर रात हुई इस दर्दनाक सड़क हादसे से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। अहले सुबह जब इस घटना की जानकारी लोगों को मिली लोग यह पता लगाने में जुट गये कि तीनों युवक कौन थे और कहां के रहने वाले थे।
बताया जाता है कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। बाइक सवार में से किसी ने हेलमेट नहीं पहना था जिसकी वजह से सिर में गहरी चोट लगने से तीनों की दर्दनाक मौत हो गयी। कोढ़ा थाना क्षेत्र के डुम्मर पुल के पास इस हादसे से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी।
युवक के पास से बरामद आईडी से पता चला है कि तीनों बरारी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों की लाश को अपने कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।