765 केवी क्षमता का बनेगा सुपरग्रिड, 3 देशों से बिजली लाइन से जुड़ने वाला बिहार बनेगा पहला राज्य

765 केवी क्षमता का बनेगा सुपरग्रिड, 3 देशों से बिजली लाइन से जुड़ने वाला बिहार बनेगा पहला राज्य

PATNA: बिजली के क्षेत्र में एक बार फिर से बिहार सफलता लगाने को तैयार है. इस बार कटिहार के कोढ़ा में 765 केवी उच्च क्षमता का सुपरग्रिड बनने जा रहा है. इस सुपरग्रिड के जरिए बिहार तीन देशों से बिजली लाइन से जुड़ने वाला पहला राज्य होगा. इससे पहले बिहार भूटान और नेपाल से पहले से ही जुड़ चुका है. 

केंद्र ने दे दी मंजूरी

सुपरग्रिड को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही इसका प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय महत्व की परियोजना केंद्र सरकार ने घोषित किया है. इस ग्रिड से बांग्लादेश तक ट्रांसमिशन लाइन बनेगी और इससे 800 मेगावाट बिजली दी जाएगी. इसके अलावे पूर्वोत्तर के कई राज्यों में इसका लाभ मिलेगा. 

4300 करोड़ होगा खर्च

इस प्रोजेक्ट पर 4300 करोड़ रुपए खर्च होगा. इसके बारे में बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि बताया कि इस प्रोजेक्ट की पूरी राशि केंद्र सरकार देगा. इसका निर्माण 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा. इससे 1500-1600 मेगावाट का बिजली मिलेगा. बताया जा रहा है कि इसको लेकर 18वीं इंडिया-बांग्लादेश की संयुक्त स्क्रीनिंग कमेटी के पावर सेक्टर ग्रुप की बैठक में हुई थी. इस बैठक में सुपरग्रिड निर्माण पर सहमति बनी. बांग्लादेश ने बिहार होकर बिजली लेने की इच्छा जताई थी. जिसके बाद इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू होगा.