कटिहार के बेखौफ अपराधी, किराना व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

कटिहार के बेखौफ अपराधी, किराना व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

KATIHAR: कटिहार के मेयर की हत्या मामले के पुलिस ने अभी आरोपियों को गिरफ्तार ही किया था कि एक बार फिर अपराधियों ने कटिहार में हत्या की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे डाली। देर शाम अपराधियों ने बाइक सवार की कनपटी में गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गयी है। घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वही इस घटना से व्यवसायियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।  


अपराधियों ने कटिहार सीजेएम आवास के पास हत्या की घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने बाइक सवार को कनपटी में गोली मारकर हत्या कर दी है। मृतक की पहचान ऑफिसर कॉलोनी निवासी पम्पम झा के रूप में हुई है। जो पेशे से किराना व्यवसायी बताए जा रहे हैं। 


हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन के लिए यह घटना एक चुनौती से कम नहीं है क्योंकि घटनास्थल से महज चंद कदमों की दूरी पर डीएसपी और सीजेएम का आवास है। वही इस इलाके में कई प्रशासनिक अधिकारियों का आवास भी है। घटना से व्यवसायियों में दहशत का माहौल है। 


घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेजा और मामले की छानबीन शुरू की। घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस घटना के सभी बिन्दुओं की गहनता से जांच कर रही है। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। वही आस-पास के लोग भी हत्या के इस वारदात से सकते में हैं। 


कटिहार में अपराधी बेख़ौफ़ हो गये है। यही कारण है कि एक के बात एक अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। कटिहार में हत्या, लूट और छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। कुछ दिन पूर्व ही अपराधियों ने कटिहार के मेयर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आज फिर अपराधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए किराना व्यवसायी को निशाना बनाया। अपराधियों ने किराना व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी।  हैरानी की बात है कि अपराधियों ने ऐसी जगह पर वारदात को अंजाम दिया है जहां कुछ ही दूरी पर डीएसपी, सीजेएम और कई प्रशासनिक अधिकारियों का आवास है। जहां अपराधी आते है और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो जाते है। पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच में जुट गयी है।