कश्मीर में हो रही बर्फबारी का कल से दिखेगा बिहार में असर, कंपकंपाएगी ठंड

कश्मीर में हो रही बर्फबारी का कल से दिखेगा बिहार में असर, कंपकंपाएगी ठंड

PATNA : बिहार में आने वाले समय में ठंड और बढ़ने वाली है. कश्मीर में हो रही बर्फबारी का असर पटना समेत पूरे बिहार में आठ जनवरी से पड़ने की संभावना है. जिसके बाद लोगों को और ठंड का एहसास होगा. 


मौसम विभाग के अनुसार नौ जनवरी से राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश के भी आसार हैं. वहीं सोमवार को पटना समेत आसपास के इलाके में तापमान तीन डिग्री लुढ़क गया. गया का न्यूनतम तापमान गिरकर 6.9 डिग्री पर पहुंच गया. वहीं सोमवार को पटना का न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री रहा. वहीं ठंडी पछुआ हवा चलने से कनकनी बढ़ गई है. 


मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले तीन से चार दिनों तक मौसम साफ होने के कोई आसार नहीं हैं. राजधानी पटना समेत कई हिस्सों में बादल छाये रहेंगे. इसके साथ  9 जनवरी को हल्की बारिश की भी संभावना है.