ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन BPSC PT Exam: 71वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियों की हुई समीक्षा BPSC PT Exam: 71वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियों की हुई समीक्षा Bihar Crime News: बिहार में पैक्स अध्यक्ष की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका; शक के घेरे में छोटा भाई Bihar Crime News: बिहार में पैक्स अध्यक्ष की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका; शक के घेरे में छोटा भाई Bihar News: बिहार में गड़बड़ी करने वाले PDS दुकानदारों के खिलाफ होगा एक्शन, सरकार ने जारी किया आदेश Bihar News: बिहार में गड़बड़ी करने वाले PDS दुकानदारों के खिलाफ होगा एक्शन, सरकार ने जारी किया आदेश

कार्यपालक पदाधिकारी को थप्पड़ मारने वाले सफाईकर्मी की हालत नाजुक, आक्रोशित लोगों ने थाने में घुसकर की तोड़फोड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

1st Bihar Published by: RAMESH SHANKAR Updated Wed, 03 Nov 2021 04:42:59 PM IST

कार्यपालक पदाधिकारी को थप्पड़ मारने वाले सफाईकर्मी की हालत नाजुक, आक्रोशित लोगों ने थाने में घुसकर की तोड़फोड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

- फ़ोटो

SAMASTIPUR: रोसड़ा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को थप्पड़ मारने वाले सफाईकर्मी की हालत नाजुक हो गयी है। गिरफ्तारी के बाद उसे हाजत में रखा गया था। सफाईकर्मी की हालत को देखकर लोग आक्रोशित हो गये और रोसड़ा थाने का घेराव कर तोड़फोड़ करने लगे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। 


समस्तीपुर के रोसड़ा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को थप्पड़ मारने वाले सफाईकर्मी रामसेवक राम को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद राम सेवक राम को हाजत में रखा गया था। जिसकी तबियत अचानक से बिगड़ गई। आनन-फानन में उसे स्थानीय रोसड़ा अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। उसकी गंभीर को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे समस्तीपुर सदर अस्पताल में रेफर कर दिया। 


समस्तीपुर सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने  डीएमसीएच रेफर कर दिया। डीएमसीएच में भी सुधार नहीं होने पर उसे पीएमसीएच रेफर किया गया। पैसे के अभाव में परिजनों ने बेहोशी की हालत में ही उसे घर पर ले आए। बेहोशी हालत में सफाई कर्मी को घर लाने के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया। परिजनों का आरोप था की पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर कस्टडी में ही जमकर पिटाई की गई। उन्हें बेहोशी हालत में ही अस्पताल में छोड़ दिया गया।


पुलिस की पिटाई से सफाईकर्मी की हालत गंभीर हो गयी। यह बात आग की तरह फैल गयी। सफाईकर्मी के परिजनों के साथ स्थानीय लोग भी आक्रोशित हो गए और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण लाठी-डंडे से लैश होकर आरोपी सफाईकर्मी को लेकर रोसड़ा थाना पर पहुंच गयी। आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव कर दिया और थाना परिसर में तोड़फोड़ कर जमकर हंगामा मचाया। 


इसके बाद आक्रोशित लोगों ने नगर परिषद कार्यालय में भी आगजनी और तोड़फोड़ करने की कोशिश की। आक्रोशित लोग थानाध्यक्ष और कार्यपालक पदाधिकारी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। तोड़फोड़ और हंगामे की सूचना मिलते ही समस्तीपुर एसपी मानवजित सिंह ढिल्लों रोसड़ा पहुंचे और उनके आदेश पर भीड़ को काबू करने के लिए लोगों पर लाठीचार्ज किया गया। लाठीचार्ज में कई लोग घायल हो गये है वही आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।