WEST CHAMPARAN: इस वक्त की बड़ी ख़बर पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज से आ रही है, जहां नगर परिषद का कार्यपालक पदाधिकारी घूस लेते पकड़ा गया है. निगरानी की टीम ने घूसखोर ईओ सुधीर कुमार को 50 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों धर दबोचा है.
ईओ सुधीर कुमार की गिरफ्तारी आज सुबह उस समय हुई जब वह पुरानी बाजार स्थित अपने किराये के मकान में 50 हजार रुपये रिश्वत ले रहे थे. इसी दौरान निगरानी की टीम ने छापेमारी कर सुधीर कुमार को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया.
निगरानी के अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि सुगौली के उमेश कुमार ने इसकी शिकायत की थी. सुधीर कुमार ने डोर टू डोर कचरा उठाव के टेंडर आवंटन में 50,000 रिश्वत की मांग की थी. पीड़ित की शिकायत पर इसकी जांच की गई और मामला सही पाने पर निगरानी की टीम ने छापेमारी कर सुधीर कुमार को धर दबोचा. आपको बता दें कि इओ सुधीर कुमार पटना के रहने वाले हैं