DESK: भारत में सबसे पहले कर्नाटक में ओमिक्रॉन ने दस्तक दिया है। ओमिक्रॉन से राज्य में दहशत का माहौल है। इसी बीच कर्नाटक के चिकमगलुरु जिले के नवोदय स्कूल में 40 छात्र और टीचर कोरोना संक्रमित पाए गये हैं वही शिवमोगा स्थित एक निजी नर्सिंग स्कूल में 29 बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
शिवमोगा के डिप्टी कमिश्नर केबी शिवकुमार ने बताया कि 29 बच्चें कोरोना से संक्रमित मिले हैं। बच्चों की रैंडम सैंपलिंग की जा रही है। एहतियातन के तौर पर फिलहाल हॉस्टल परिसर को सील कर दिया गया है। कोरोना के मिल रहे मामले को देखते हुए सरकार ने अगले दो महीने तक स्कूल और कॉलेज में किसी तरह के कार्यक्रम के आयोजन पर रोक लगा दिया है।
क्षेत्र में कोरोना के संक्रमण फैलने की संभावना को नियंत्रित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने घोषणा की है कि तीन या उससे ज्यादा कोरोना मामलों वाले किसी भी क्षेत्र को क्लस्टर के रूप में बांटा जाएगा।
कर्नाटक में ओमिक्रोन के दो मामले सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। कर्नाटक सरकार ने मॉल, सिनेमाघरों में जाने वाले लोगों के लिए टीके की दोनों डोज अनिवार्य कर दी है। स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्रों के अभिभावकों के लिए भी कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेना अनिवार्य किया गया है साथ ही मास्क, दो गज दूरी और हैंड सेनेटाइजेशन पर जोड़ दिया जा रहा है।