BHOPAL: कमलनाथ के इस्तीफा देने वाले प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल एक पत्रकार और उसकी बेटी को कोरोना की पुष्टि हुई है. जिसके बाद भोपाल के पत्रकारों में डर का माहौल हो गया है.
बताया जा रहा है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल सभी पत्रकारों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. सभी पत्रकारों को क्वारंटाइन किया जाएगा. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में करीब 100 से अधिक पत्रकार शामिल हुए थे.
20 मार्च को कमलनाथ ने दिया था इस्तीफा
फ्लोर टेस्ट से पहले ही भोपाल के सीएम कमलनाथ ने 20 मार्च को इस्तीफा दे दिया था. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली से लेकर भोपाल के कई बड़े पत्रकार शामिल हुए थे. जिससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस कोरोनाे का संक्रमण हुआ है. जिससे पत्रकार को हुआ फिर उसकी बेटी को हो गया.