कल्पना सोरेन होंगी गांडेय उपचुनाव में JMM उम्मीदवार, विधायक दल की बैठक में फैसला

कल्पना सोरेन होंगी गांडेय उपचुनाव में JMM उम्मीदवार, विधायक दल की बैठक में फैसला

RANCHI: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन आखिरकार राजनीति में कदम रखने जा रही हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक दल की बैठक में इसको लेकर सहमति बनी है। जेएमएम ने गांडेय विधानसभा सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में अपना उम्मीदवार बनाने का फैसला लिया है।


दरअसल, इस अहम फैसले से पहले गुरुवार को मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन ने होटवार जेल पहुंचकर उनसे मुलाकात की थी। हेमंत सोरेन की सहमति मिलने के बाद शुक्रवार को हुई विधायक दल की बैठक में इस फैसले पर मुहर लग गई।


विधायक दल की बैठक के बाद जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य ने इसकी जानकारी दी और बताया कि आगामी 21 अप्रैल को रांची के प्रभात तारा मैदान में बड़ी रैली आयोजित की जाएगी। इस रैली में गठबंधन के तमाम दलों के नेता शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी के सभी नेताओं को जिम्मेवारी सौंपी गई है।