1st Bihar Published by: Updated Thu, 30 Dec 2021 09:49:36 AM IST
- फ़ोटो
DESK : छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने हरिद्वार में आयोजित 'धर्म संसद' में महात्मा गांधी के खिलाफ अपमानित करने वाले कथित भड़काऊ भाषण के लिए मध्य प्रदेश के खजुराहो से कालीचरण महाराज को गिरफ्तार कर लिया है. रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने कालीचरण की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. कालीचरण के खिलाफ रायपुर के टिकरापारा थाने में मामला दर्ज़ है.
एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही कालीचरण भागा फिर रहा था. वह महाराष्ट्र के अकोला का रहने वाला है. कालीचरण पर महाराष्ट्र में भी एफआईआर दर्ज हुआ था. रायपुर पुलिस की कई टीमें उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. पुलिस की टीम ने उसे खजुराहो से गिरफ्तार किया है.
रायपुर पुलिस की टीम ने एमपी और महाराष्ट्र के उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी. अब खजुराहो से उसे गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की टीम ने खजुराहो से उसे सुबह चार बजे गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि शाम तक उसे रायपुर लाया जायेगा.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को चकमा देने के लिए कालीचरण ने खजुराहो में एक गेस्ट हाउस में बुकिंग कराई थी लेकिन वो वहां रूका नहीं था, उस गेस्ट हाउस से उसने चेक आउट भी नहीं किया. कालीचरण खजुराहो से 25 किलोमीटर दूर बाघेश्वरी धाम के करीब एक शख्स के घर पर रुका था. पूरे दिन पुलिस ने सुराग तलाशे और सुबह तड़के 8-10 पुलिसकर्मियों की टीम उसे गिरफ्तार कर रायपुर रवाना हो गई. आज शाम तक उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.